छत्रबली सिंह मुगलसराय विधानसभा में जोरशोर से कर रहे प्रचार, देखिए तस्वीरें
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे छत्रबली सिंह अपना चुनाव प्रचार जोर शोर से कर रहे हैं। हर एक दिन उनकी गतिविधि सोशल मीडिया पर भी बकायदा शेयर हो रही है। साथ ही साथ उनके फॉलोवर्स की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
छत्रबली सिंह मुगलसराय विधानसभा के सुदूरवर्ती गांवों में भी हर छोटे बड़े आयोजन में शिरकत करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। विधानसभा का चुनाव अंतिम चरण में होना है और माना यह जा रहा है कि टिकटों की घोषणा फरवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी। तब तक हर दावेदार अपने चुनावी रणनीति के अनुसार अपने आप को मजबूत साबित करने और अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाने का कोई न कोई बहाना ढूंढ कर जोर शोर से प्रचार कर रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में प्रचार करते देखे गए। आज छत्रबली सिंह ने विधानसभा मुगलसराय के जफरपुर, जगदीशपुर, नियमताबाद के सिकंदरपुर के साथ ही साथ ग्राम सभा भगतपुरा में हनुमान जी मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके साथ साथ ग्रामसभा वासियों से भाजपा सरकार की नीतियों को व सरकार की उपलब्धियों को और विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए एवं सभी सम्मानित प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा के साथ खड़े होने की अपील की।
इसके साथ मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा पचोखर में राजेश तिवारी के यहां त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल हुए और ब्लॉक प्रमुख चकिया शंभू यादव जी के यहां जाकर शिष्टाचार भेंट की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*