भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन
राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित है ज्ञापन
दिया गया है कई हिंसक घटनाओं का हवाला
चंदौली जिले में आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित मांग पत्र को अपर जिलाधिकारी चन्दौली को पत्रक सौंपा गया।
उत्तर प्रदेश में बर्बाद कानून व्यवस्था पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार और पक्षपाती मीडिया मिलकर कैसे झूठ का कारोबार कर रहे है, उ0प्र0 की बिगड़ती कानून व्यवस्था, कानपुर में पेड़ से लटकती बहनों के शव, कहीं ईंटों से कुचल कर हत्या एवं भाजपाइयों द्वारा IIT BHU कैम्पस में गैंगरेप का दुस्साहस किया एवं न्याय न मिल पाने पर आत्महत्या के लिए महिला जज को मजबूर होना पड़ा। यह उत्तर प्रदेश का हाल है जिसकी कानून व्यवस्था का गुणगान करते पक्षपाती मीडिया थकता नहीं है। हाल ही में रामपुर में अंबेडकर स्मारक की मांग पर दसवीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या, उत्तर प्रदेश की जर्जर कानून व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है।
पक्षपाती मीडिया द्वारा गढ़ी गई सरकार की झूठी छवि से बाहर निकलकर अब सच्चाई देखने का वक्त आ गया है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जंगल राज की गारंटी हो गई है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था पर फेल हो चुकी है। ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी चन्दौली मांग करती है कि ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उपरोक्त सभी बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा गया।
उक्त अवसर पर मुगलसराय शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, सतीश बिंद, गंगाराम, रामधार जोसफ, प्रदीप मिश्रा, श्रीकांत पाठक, राधेश्याम यादव, शिवेंद्र मिश्रा, राकेश सिंह, अमरदेव राम, रवि कुमार, नरेन्द्र तिवारी, इंद्रजीत मिश्रा, राजू गौतम, सुजीत सिंह सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*