जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का PHC पर हुआ आयोजन, 1246 मरीज हुए लाभान्वित

चंदौली जिले में आज मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।  जिसमें कुल 1283 मरीजों का उपचार हुआ और गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

1283 मरीजों का उपचार

चंदौली जिले में आज मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।  जिसमें कुल 1283 मरीजों का उपचार हुआ और गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

CM Arogya Health Camp

बताते चलें कि चंदौली जिले के 21 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दो नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्ड कार्ड बनाने तथा कोविड-19 की जांच भी की गई । वहीं इस मेले में चिकित्सकों द्वारा कुल 1283 मरीजों का उपचार किया गया।

CM Arogya Health Camp

इस दौरान 490 पुरुष  588 महिलाएं एवं 205 बच्चे तथा 9 मरीजों को उचित स्वास्थ्य इकाई पर इलाज के लिए रेफर किया गया, क्योंकि यह 9 मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 जिसमें 19 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी इस मेले में बनाए गए तथा 94 मरीजों की कोविड-19 की एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सारे नेगेटिव पाए गए। वहीं मलेरिया का कुल 60 मरीजों का टेस्ट किया गया जिनमें मरीज  कोई मरीज ग्रसित नहीं पाया गया । मेले में आए समस्त मरीजों को आवश्यक उपचार करते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श तथा दवाओं का भी वितरण किया गया ।

CM Arogya Health Camp

इस संबंध में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जनपद के कुल 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ जिसमें मरीजों का समुचित इलाज किया गया एवं गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी तथा उनके स्टाफ सहित क्षेत्र की आशा मेले में सम्मिलित रहे।

                                                                                       

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*