परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग, मिल रही है सफलता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अनचाहे गर्भ से माहिलाओं को उबारने के लिए सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के प्रत्येक प्रयास किए जा रहे हैं । इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं तक गर्भ निरोधक सामग्री उपलब्ध करने व इसकी पूर्ण जानकारी देने के लिए समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम की पूरी जानकारी आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।
नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन गर्भ निरोधक तिमाही गर्भनिरोधक ‘अंतरा’ इंजेक्शन की शुरुआत कई चरणों में की जा चुकी है। उन्होने कहा कि जनपद के समस्त नौ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं जिसके अंतर्गत हाल ही में शहाबगंज व धानापुर ब्लॉक पीएचसी में 35 इच्छुक महिलाओं की नसबन्दी व लगभग 100 इच्छुक महिलाओ को अंतरा इंजेक्शन लगाया गया।
उन्होने बताया कि जो लाभार्थी महिलाएं अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं। उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है । महिलाएं अन्य समस्या के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1800-103-3044 पर जानकारी ले सकती हैं ।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि ग्रामीण व देहात तक परिवार नियोजन जन जागरूक अभियान के अंतर्गत अनचाहे गर्भ की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रहीं सुविधाओं को अपनी सुविधा अनुसार (बास्केट ऑफ च्वाइस) कोई भी साधन अपना सकती हैं । नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधाएं मिलने से महिलाओं में उत्सुकता आयी है । साथ ही आशा व एएनएम के द्वारा घर-घर जाकर पर गर्भ निरोधक संबंधी (बास्केट ऑफ च्वाइस) की पूरी जानकारी दी जा रही है । नवदंपत्ति को एक छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*