जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए CMO ने बताये कई उपाय

 

चंदौली जिले में बढ़ रहे डेंगू मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सतर्क हो गया है और जिसके लिए विभाग द्वारा गांव-गांव में छिड़काव एवं इसके बचाव के उपाय बताने का कार्य किया जा रहा है। 


 बताते चलें कि इस समय डेंगू और मलेरिया के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिले के जनता से अपील की गई है कि सबसे पहले तो आसपास मच्छर को पनपने न दें क्योंकि यह दिन में काटने वाले मच्छर हैं और यदि इनकी प्रजातियों की संख्या बढ़ जाएगी तो इस बीमारी से कोई भी बच नहीं सकता । जिसको देखते हुए जनता से उन्होंने अपील की है और कहा है कि यदि डेंगू और मलेरिया के लक्षण वाले व्यक्ति मिलते हैं तो उन्हें तत्काल सरकारी अस्पतालों में जांच कराई जाए ताकि उनकी पहचान कर उनका समुचित इलाज किया जाए । जिसके लिए जिला अस्पताल में डेंगू के 10 बेड आरक्षित भी कर दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*