जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए कैसी जांच करते हैं सीओ साहब, या निपटा देते हैं ये भी मामला

चंदौली जिले के सदर कोतवाली परिसर में अधिवक्ता अमित कुमार को दरोगा सूरज सिंह द्वारा मारपीट के आरोप वाले मामले की जांच शुरू हो गई हैं।
 

 सदर कोतवाली के नवही पुलिस चौकी क्षेत्र का है मामला

अधिवक्ता अमित कुमार ने दरोगा पर लगाया है मारपीट का आरोप

 चौकी इंचार्ज सूरज सिंह की जांच की जिम्मेदारी सीओ सदर को 

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली परिसर में अधिवक्ता अमित कुमार को दरोगा सूरज सिंह द्वारा मारपीट के आरोप वाले मामले की जांच शुरू हो गई हैं। मामले को संज्ञान में लेकर एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर सीओ राजेश राय को प्रकरण की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। ताकि मामले की सच्चाई सामने लाकर अधिवक्ताओं को संतुष्ट किया जा सके।

आपको बता दें कि सीओ के द्वारा दोनों पक्षों का बयान दर्ज करने के साथ ही कोतवाली परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। ताकि मामले की निष्पक्षता से जांच हो सके। अगर अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हुए तो वे आंदोलन भी कर सकते हैं। 

बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव निवासी अधिवक्ता शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे थे। वह किसी मामले में अपने भाई को पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने की जानकारी लेने आए थे। हालांकि इसी बीच सदर कोतवाली में मौजूद नवही के चौकी प्रभारी सूरज सिंह से उन्होंने पूछताछ की। अस दौरान अधिवक्ता अमित कुमार ने आरोप लगाया कि दरोगा सूरज सिंह गुस्सा होकर उन्हें कम्प्यूटर कक्ष में ले गए और मारपीट करने के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। 

वहीं मामले की जानकारी के बाद सिविल बार एसोसिएशन और ड्रेमोक्रेटिक बार के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित की ओर से लिखित तहरीर दिया गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस के रवैए व तरीके पर आपत्ति जतायी और कार्रवाई की मांग की।

वहीं एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर सीओ राजेश राय को प्रकरण के जांच करने की जिम्मेदारी दी हैं, ताकि मामले की सच्चाई बाहर आ सके और आरोपों की जांच हो सके। वहीं मामले में पुलिस के टालमटोल वाले रवैए के खिलाफ अधिवक्ता दरोगा के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं और वे कार्रवाई के लिए अड़े हैं। अगर इमानदारी से जांच व कार्रवाई नहीं होगा तो आंदोलन भी होना तय हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*