सदर पीएचसी में मृत चूहा देखकर गुस्सा हो गए कमिश्नर साहब, दी सबको चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में दौरे पर आए वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल बृहस्पतिवार को सदर ब्लाक कार्यालय और पीएचसी का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान अस्पताल परिसर में ही मृत चूहा पड़ा देख वह भड़क गए। सख्त लहजे में प्रभारी पीपी उपाध्याय सहित जिले के आला अफसरों को कड़ी नसीहत दी। चेताया कि सरकार के स्वच्छता अभियान में पलीता लगाना बंद करें, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल बृहस्पतिवार को सबसे पहले ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ राहुल सागर से विकास की योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लंबित पड़ी फाइलों को दुरुस्त करके अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके बाद एडीओ पंचायत बृजेश सिंह के कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां विभिन्न गांवों में कराए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट की फाइल अपूर्ण होने पर कड़ी आपत्ति जताई।
इसके बाद उन्होंने ग्रामवार अलग से फाइल तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि भविष्य में अफसरों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
इसके बाद कमिश्नर ने ब्लाक परिसर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ओपीडी में मौजूद मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। लेकिन जैसे ही अस्पताल से बाहर निकले तो मुख्य गेट के पास पेड़ के नीचे मृत चूहा देख उनका मिजाज बिगड़ गया। दुर्गंध के चलते बाकी अफसरों ने भी नाक बंद कर लिया।
कमिश्नर ने पीएचसी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कमिश्नर का सख्त रुख देख आला अफसर अपने को बचाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने पीएचसी परिसर में वैक्सीनेसन सेंटर का निरीक्षण किया। जहां वैक्सीन लगवाने वाले पुलिस कर्मियों से जानकारी ली। यहां उन्हें सबकुछ ठीक-ठाक मिला। स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायन, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एमपी चौबे उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*