1 से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, इन बातों पर रहेगा फोकस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर संचारी रोग नियंत्रण अभियान मे कोरोना संक्रमण के साथ-साथ संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया तथा दिमागी बुखार के नियंत्रण पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। जनपद में यह अभियान 01अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
बाताया जा रहा है कि अभियान के अंतर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान संचारी व अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत सुझाव व जानकारी दी जाएगी। वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण व रोकथाम के प्रभावी उपायों को बनाने के साथ व्यापक अभियान चलाए जाने का निर्देश शासन स्तर पर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने दी।
जिला मलेरिया अधिकारी जे पी सोनकर ने बताया कि संचारी व दस्तक अभियान के अंतर्गत जल भराव रोकने, कचरा निस्तारण, साफ – सफाई के साथ ही पानी जमा न होने देने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा । जन समुदाय को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर जनपद मे प्रचार प्रसार कर जानकारी दी जायेगी । उन्होने कहा कि कोविड 19 के तहत दस्तक अभियान मे व्यापक परिवर्तन किए गए हैं।
इसके लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा घर घर भ्रमण के द्वारा सर्दी, ख़ासी, बुखार और सांस लेने मे दिक्कत के लक्षण से ग्रसित रोगियों की जानकारी प्राप्त कर सूचना प्रपत्र पर सूचीबद्ध कर ब्लॉक के मुख्यलय को प्रेषित करेंगी।
सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि कोविड 19 के कारण फरवरी 2020 से अगस्त 2020 तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके हैं, जिससे शिशु टीकाकरण से वंचित रह गए थे उन शिशुओ को पुन: चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा।
इस अभियान के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2020 के संचालन के लिए बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की जा चुकी है। अभियान को सफल बनाने तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग, कृषि एवं पुष्टाहार विभाग समेत अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर एक जुटाता के साथ कार्य करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*