बिजली की समस्याओं को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदेश व्यापी आंदोलन
अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय पर प्रदर्शन
बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितताओं के खिलाफ 12 सूत्रीय ज्ञापन
जानिए क्या हैं मांगें
बताते चलें कि जुलूस में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया और ब्लाक परिसर से अधिशासी अभियन्ता बिद्दुत कार्यालय तक जुलूस निकाला। कार्यकर्ता 200 यूनिट बिजली फ्री करो ,अनाप-शनाप बिजली बिल भेजना बंद करो, अब तक के सभी बिजली बिल माफ करो , 23% प्रस्तावित बिजली मूल्यवृद्धि वापस लो, नलकूपों पर मीटर लगाना बंद करो, किसानों बुनकरों को सस्ते रेट पर फिक्स रेट पर बिजली बिल सुनिश्चित किया जाए , बिजली का निजीकरण बंद किया जाए, विद्युत कर्मचारियों पर आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लो ,संविदा कर्मचारियों को नियमित करो ,घोषित विद्युत कटौती बंद करो ,बिजली विभाग में बंद पड़े रिक्त पदों को तत्काल भरो आदि नारे लगा रहे थे।
इस सभा को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड गुलाब चंद ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा किया और बिजली आम आवश्यक वस्तु अधिनियम के खतरे को रेखांकित किया ,खेत मजदूर यूनियन के नेता मिठाई लाल ने गरीबों मजदूरों पर आने वाले खतरे से आगाह किया।
सभा को सीटू नेता रामप्यारे यादव ,कन्हैया यादव ,विजय बहादुर मौर्य, तिलकधारी, गबरू, नंदलाल भारती, वंश नारायण ,जीरा देवी ,कुसुम ,गुड़िया, सीता देवी, चंपा देवी, बुधराम, सुभाष ,लालचंद ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । सभा की अध्यक्षता किसान किसान सभा के नेता कामरेड जोखू प्रसाद ने किया वह संचालन कॉमरेड सतीश चंद्र किया।
इसे भी देखे....सांसद व कैबिनेट मंत्री का दावा हवा-हवाई, अभी तक एक भी नयी मोटर नहीं हो पायी है चालू
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*