राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने और सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेसियों ने जमकर बांटी मिठाईयां
कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर किया खुशी का इजहार
सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को पुनः किया जीवित
कांग्रेसियों का न्यायपालिका में दिखा विश्वास
चंदौली जिले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए सजा पर रोक लगाते हुए उनकी सदस्यता को बहाल करने का आदेश दिया है, जिसको लेकर कांग्रेसी खेमे में खुशी का माहौल था। वहीं रोड पर मिठाईयां बांटकर इस फैसले का सम्मान करने का काम किया गया।
बता दें कि जिले में जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बात सामने आई तो कांग्रेसियों में एक खुशी का माहौल देखने को मिलने लगा। वहीं कांग्रेसियों में यह भी कहा कि आज भी न्यायपालिका जीवित है, जिसका एक उदाहरण राहुल गांधी के सजा पर रोक लगाते हुए उनकी सांसद की सदस्यता को बहाल करने का काम किया गया है।
इससे कांग्रेसी नेताओं में एक खुशी का माहौल है। इसका नजारा चंदौली जनपद में भी देखने को मिला । इसका इजहार लोगों को मिठाइयां खिला कर तथा गरीबों में मिठाइयां बांटकर किया गया। आज जिले में कांग्रेसी अपनी खुशी का इजहार करते देखे गए।
वही इस संबंध में PCC के सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण मूर्ति ओझा ने बताया कि फर्जी मोदी के नाम पर मुकदमा दर्ज करा कर लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक 2 साल से ऊपर की सजा कराके की सजा संसद की सदस्यता समाप्त करने कि जो चक्रव्यूह था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने तोड़ दिया है और अब लोकतंत्र की पुनः जीत हुई है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधु राय, शशि उपाध्याय, रजनीकांत पांडेय, डॉ राम आधार जोसेफ, तौफीक खान, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप पांडेय, विवेक सिंह, विनोद सिंह, राकेश सिंह, सरफराज, सुभाष विश्वकर्मा, दूधनाथ, ज्ञान प्रकाश सहित अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*