गांव के विवाद में दबंगों ने किया है कांग्रेसी नेता पर हमला, एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
कांग्रेसी नेताओं ने जाना घायल नेता का हाल
एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग
महुआरी खास गांव का है मामला
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जनपद चन्दौली में चहनियां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर सिंह के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब मकसूद खान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की एवं जिला अस्पताल में भर्ती ब्लॉक अध्यक्ष से मिलकर कुशलक्षेम पूछा गया है।
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी खास गांव के रहने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप सिंह व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर सिंह को गांव के प्रधान और उनके अपराधित किस्म के पुत्र के द्वारा जानलेवा हमला करके लहूलुहान कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने बलुआ थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा बढ़ती जा रही हीलाहवाली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके मामले में कार्यवाही की मांग की है।
लोगों ने बताया कि अमन सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आया है। इसलिए उसके पूरे परिवार को अपराधी किस्म के व्यक्ति से जान का खतरा है।
इस दौरान साथ में प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, श्रीमती मधु राय, जनाब अकिल अहमद, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, राहुल सिंह, श्रीकांत पाठक, बाबा गोंड, दिलीप यादव, दुर्गेश उपाध्याय, कमलेश कुमार आसिफ, अमरदेव राम, अनिल कुमार सहित जनपद के कांग्रेसजन मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*