जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस के नेताओं ने भी किया बसपा के संस्थापक कांशीराम को याद, कार्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि

इस मौके पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि माननीय कांशीराम जी दलितों, शोषितों, वंचितों,तथा पिछड़े वर्गों के लिये अपने जीवन को समर्पित कर दिया था।
 

चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे उन दलों के नेताओं को भी आत्मसात करने की कोशिश कर रही है, जिनसे कभी पार्टी के नेता दूरी बनाए रखते थे। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित चंद्रा त्रिपाठी भवन में बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उनको याद किया और एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

कांग्रेस के नेताओं के द्वारा सोमवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन कांग्रेस कार्यालय में माननीय कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस पर कार्यालय में कांशीराम जी के तैल चित्र माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि माननीय कांशीराम जी दलितों, शोषितों, वंचितों,तथा पिछड़े वर्गों के लिये अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। स्वत: कुछ भी प्राप्त नहीं किया। सारे राजनेताओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।

congress party leaders

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से  राम जी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, श्रीराम यादव जी, गंगा प्रसाद, डॉ रीना, राहुल सिंह, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, श्रीकांत पाठक, सतेंद्र उपाध्याय, कमलेश संत, शिवेंद्र मिश्रा, इन्द्रजीत मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, चंद्रमा राजभर, सम्पूर्णानंद दिवान, जुगुल किशोर, अमरदेव राम, विक्रम चौहान, विकास खरवार, नरेंद्र तिवारी, सरफराज खान मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*