किसान विरोधी विधेयक समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राहुल-प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी विधेयक समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरनास्थल पर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार से खफा कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
साथ ही आरोप लगाया कि सरकार खेती-किसानी को बर्बाद करने पर तुली है। इसके बाद कांग्रेसी जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासनिक अफसर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी तीनों कानून को वापस ले। बिजली की अनियमितता और अधिकारियों द्वारा किसानों से जबरदस्ती की जा रही वसूली को रोका जाए। गांव की टूटी व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करायी जाय। जनपद में चोरी-छिनैती आदि की घटनाएं बढ़ी है। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएं।
रजनीकांत पांडेय ने कहा कि सफाई कर्मियों द्वारा गांव की सफाई न कराकर उन्हें अफसरों की सेवा में लगाया गया है। इस व्यवस्था में परिवर्तन लाया जाय। 50 साल तक के पुलिस कर्मियों व शिक्षकों की सेवा मुक्त करने के फैसले को तत्काल वापस लिया जाय। सहकारी समितियों पर धन क्रय केन्द्र खोला जाय और बोरा समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। इसके अलावा फसल बेचने वाले किसानों को समय से भुगतान किया जाय।
इस अवसर पर विजय त्रिपाठी, शीतला सिंह, श्रीराम यादव, तारा जायसवाल, उमाशंकर यादव, दुर्गादत्त आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*