जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा केंद्र का जाना हाल

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बरहुआ स्थित अध्ययन केंद्र मृत्युँजय पांडेय  संस्कृत महाविद्यालय मे  दिसंबर सत्र व सेमेस्टर की चल रही विभिन्न पाठ्यक्रमों के साम पाली के परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। 
 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की जिले में 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है । जिसकी जानकारी लेने के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बरहुआ स्थित परीक्षा केंद्र मृत्युँजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया वहा दिसंबर 2021 सत्र व सेमेस्टर की चल रही विभिन्न पाठ्यक्रमों के शाम की पाली के परीक्षा का जायजा लिया ।  

 उन्होंने विद्यालय के केंद्राध्यक्ष से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। कक्ष निरीक्षकों को निष्ठापूर्वक परीक्षा ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि  केंद्र पर नकल करते छात्र मिले तो अध्ययन केंद्र के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराना  है l साथ ही  सैनिटाइजऱ का प्रयोग करने की सलाह दी l  ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था के बारे मे  फीडबैक लिया। तथा महाविद्यालय के व्यवस्था की सराहना किया और कहा कि ऐसे ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण परीक्षा के दौरान होता रहेगा ताकि क्षेत्र में होने वाली परीक्षा नकल विहीन हो । 

controller of examination inspected

 

 इस दौरान चंद्रशेखर पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, राम भजन, अरविंद चौबे, अनामिका, जूही सिंह, विभा तिवारी सहित शिक्षक उपस्थित थे l

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*