रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में दुलहीपुर बना चैंपियन, चकिया को दूसरा स्थान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्रों को गुणवत्ता युक्त भोजन देने के लिए सरकार द्वारा रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया था । जिसके तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर में आयोजन किया गया । इस दौरान सभी 9 ब्लॉकों से 30 रसोइयों ने सहभागिता किया था। उन्हें मीनू की अनुसार 1 घंटे में स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन बनाने का निर्देश दिया गया था। सभी प्रतियोगी रसोइयों ने तय समय के अनुसार भोजन बनाया।
रसोइया पाक कला के मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रधानाचार्य एवं गृह विज्ञान के प्रवक्ता के साथ एक निजी होटल के कुक शेक को भी निर्णायक मंडल में रखा गया था।
निर्णायक मंडल ने प्रथम पुरस्कार पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुलहीपुर की श्रीमती विद्या देवी, द्वितीय स्थान पर श्रीमती सावित्री देवी प्राथमिक विद्यालय चकिया तथा तृतीय स्थान पर श्रीमती इंदु देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर का चयन किया। बाकी प्रतिभागियों को 250 रुपये प्रोत्साहन राशि व 250 रुपये मार्ग व्यय के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह निर्णायक मंडल के सदस्यों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती नीलम ओझा, श्रीमती सुशीला प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा, श्रीमती रितु शर्मा गृह विज्ञान प्रवक्ता, फारुख शेख कुक शेक सनसाइन होटल दीनदयाल नगर। सत्येंद्र कुमार पाठक, विवेकानंद दुबे, नीरज कुमार जिला समन्वयक एमडीएम सहित अन्य लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*