जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना क‌र्फ्यू के बाद भी लापरवाह दिख रहे लोग, पुलिस को बरतनी पड़ी सख्ती

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना कर्फ्यू के चौथे दिन मंगलवार को लोगों में बंदी का असर कम दिखा। नगर सहित पूरे जिले के बाजारों में दुकानें बंद रही लेकिन सड़कों पर चहल पहल पहले की तरह बनी रही। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न होने की वजह से सड़क पर बे-रोक टोक वाहन चलते रहे। चोरी छिपे
 
कोरोना क‌र्फ्यू के बाद भी लापरवाह दिख रहे लोग, पुलिस को बरतनी पड़ी सख्ती

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना कर्फ्यू के चौथे दिन मंगलवार को लोगों में बंदी का असर कम दिखा। नगर सहित पूरे जिले के बाजारों में दुकानें बंद रही लेकिन सड़कों पर चहल पहल पहले की तरह बनी रही। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न होने की वजह से सड़क पर बे-रोक टोक वाहन चलते रहे। चोरी छिपे दुकानों पर सामान भी बिकते रहे। यही नहीं जगह जगह लोग झुंड बनाकर बेवजह सड़कों पर घूमने से भी बाज नहीं आए।

बताते चले कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसके पहले मंगलवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित रहा। दो दिन कर्फ्यू बढ़ाने के बाद अब लोगों का सब्र टूटने लगा है।

कर्फ्यू के प्रति लोग लापरवाह दिखे। सड़कों पर पुलिस की ड्यूटी न होने की वजह से भी लोगों में बेफिक्री दिख रही है। पीडीडीयु नगर के एलबीएस कटरा, गल्ला मंडी, धर्मशाला रोड, परमार कटरा, रस्तोगी गली, वेस्टर्न बाजार सहित अन्य बाजार में दुकानें पूरी तरह बंद रही। हालांकि छोटी गलियों में चाय पान की दुकानों के बंद शटर के नीचे से सामान बिकते रहे। रेलवे स्टेशन पर आटो रिक्शा और विक्रम चलते नजर आए। सड़कों पर बाइक, कार और पैदल लोग बेरोक टोक चलते नजर आए। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के बाद प्रतिष्ठान बंद हुए और लोगों ने अपने घरों का रुख किया। इसके बाद नगर में क‌र्फ्यू का असर दिखाई दिया।

नईसट्टी व लालबहादुर शास्त्री कटरा में लगी सब्जी की दुकानों को भी बंद करा दिया गया। इसके अलावा चकिया तिराहे पर कुछ ठेला खोंमचे वालों ने भी दुकानें सजा रखी थीं जिसे पुलिस ने बंद करा दिया।

वही कसाब महाल, काली महाल, चतुर्भुजपुर, परशुरामपुर, अलीनगर सहित अन्य इलाकों में युवा सड़कों पर एक साथ टहलते रहे। इक्का दुक्का गलियों में कोतवाली पुलिस माइक से संपूर्ण लॉकडाउन है, लोग सावधान रहें की घोषणा करती दिखी। जिले में दुलहीपुर, नियामताबाद, लाखापुर चौराहा, गोधना चौराहा, कटरिया, पांडेपुर ,सिघीताली, इलिया कस्बा, मालदह, बेन तियरी, सैदूपुर, खरौझा, कलानी बरियारपुर, बबुरी, दुलहीपुर, पड़ाव, शहाबगंज, चकिया, नौगढ़, सैयदराजा, चंदौली, चहनियां, धानापुर सहित अन्य बाजारों में दुकानें बंद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*