जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

18 साल से ऊपर वालों को लगेगा टीका, 1 जून से रहे तैयार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में एक जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कुल 12 सेंटर पर नियमित रूप से वैक्सीन लगाया जाएगा। इसमें अलग-अगल ग्रुप के लिए सेंटर चिह्नित किए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन
 
18 साल से ऊपर वालों को लगेगा टीका, 1 जून से रहे तैयार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में एक जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कुल 12 सेंटर पर नियमित रूप से वैक्सीन लगाया जाएगा। इसमें अलग-अगल ग्रुप के लिए सेंटर चिह्नित किए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्टॉल बुकिंग करना अनिवार्य होगा। हालांकि सरकारी व न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारी, बैंककर्मी व मीडिया कर्मियों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाने की छूट रहेगी।

बताते चलें कि शासन की ओर से मई माह में ही 18 से 44 वर्ष वालों को वैक्सीनेशन की घोषणा की गयी थी। हालांकि चंदौली जिले में इसकी शुरुआत नहीं होने से लोगों में मायूसी थी। अब लोगों को एक जून से टीकाकरण शुरू होने से बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं।

जिला न्यायालय, पीडीडीयू नगर कोतवाली, सीएचसी सकलडीहा व चकिया तहसील में न्यायालय व सरकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी, बैंककर्मी व मीडियाकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगाने की छूट रहेगी।

सीएचसी भोगवारे व पीएचसी चंदौली में अभिभावक स्पेशल सत्र चलेगा। यहां शून्य से 12 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण होगा। इसके लिए बच्चे का आधारकार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

सामान्य श्रेणी के छह सेंटर को नगरीय क्षेत्र, नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ व ग्रामीण क्षेत्र की कैटेगरी में बांटा गया है। नगरी क्षेत्र में राजकीय महिला अस्पताल व सेंटर कॉलोनी पीडीडीयू नगर व नवीन पीएचसी सैयदराजा शामिल हैं। नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ में पीएचसी नियामताबाद और ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसी चहनियां व चकिया चयनित किया गया हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*