कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से मुकदमों की होगी सुनवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी भी इससे अछूते नहीं हैं। ऐसे में जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी ने वर्चुअल माध्यम से मुकदमों की सुनवाई के निर्देश दिए हैं। ई-मेल पर जमानत व मुकदमों के संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाएंगे। सिस्टम अधिकारी ने लोगों की सहूलियत के लिए ई-मेल आइडी जारी कर दिया है।
अधिवक्ता मुकदमों का पूरा विवरण ई-मेल आइडी पर भेजेंगे। इसमें मोबाइल नंबर का उल्लेख करना जरूरी होगा। ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके। ई-मेल पर आए प्रार्थना पत्रों की सूची तैयार की जाएगी। अधिवक्ता व वादकारी नए मुकदमे दाखिल करने के लिए न्यायिक सेवा केंद्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सुनवाई की जरूरत होगी, उसके लिए सिस्टम विभाग व्यवस्था करेगा।
इन न्यायालयों की होगी सुनवाई
जनपद न्यायाधीश, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम, विशेष न्यायालय विद्युत अधिनियम, न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट, न्यायालय विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, न्यायालय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम, विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट, विशेष न्यायालय एनडीपीएस, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन, जूनियर डिविजन, लंबित नए जमानत प्रार्थना पत्र, दीवानी प्रार्थना पत्र, स्थगन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण संबंधी वादों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा ऐसे वाद, जिन्हें जनपद न्यायाधीश सुनवाई योग्य समझें।
विधिक सेवा प्राधिकरण करेगा प्रचार-प्रसार
जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय की बदली प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सौंपी है। सेवा प्राधिकरण विविध साधनों का उपयोग करते हुए इसके बारे में लोगों को जागरूक करे। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न होने पाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*