मारपीट में घायल चौकीदार दयाशंकर की इलाज के दौरान मृत्यु, हिरासत में आरोपी
दयाराम मृत्यु की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
चौकीदार दयाशंकर यादव (50 वर्ष) बुरी तरह घायल और बेहोश हो गया था, जिसे हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज चल रहा था।
चौकीदार दयाराम मृत्यु की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की काफ़ी भीड़ इकठ्ठा हो गयी।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के असना गांव में आपसी विवाद के कारण कंदवा थाना के चौकीदार के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। असना गांव निवासी दया यादव जोकि कंदवा थाना के चौकीदार के पद पर तैनात हैं उनके पड़ोसी बिस्मिल्ला की पत्नी से विवाद चल रहा था। आप को बता दें कि बिस्मिल्ला कि पालतू मुर्गी को लेकर विवाद चल रहा था तभी बिस्मिल्ला का पुत्र नूरमोहम्मद और सैयद वहां पहुंच गये और दया यादव से उलझ गए और झगड़ा करने लगे । झगड़ा के दौरान पास में रखी लाठी से दया के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिसमें दया गंभीर रूप से घायल हो गया है। आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा चौकीदार दया यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*