रेलवे ने 45 वर्ष से कम उम्र के कर्मियों को कोरोना का टीका लगाए जाने की मांग की
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर रेलवे अपने कर्मचारियों के टीकाकरण पर जोर दे रहा है। हालांकि अभी भी 45 वर्ष से उपर के कर्मचारियों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में 18 से 45 वर्ष की उम्र वाले रेल कर्मियों में टीकाकरण न होने से दहशत है। ऐसे में ईसीआरकेयू के केंद्रीय नेता डीपी यादव ने डीएम को पत्र लिख कर 18 वर्ष से उपर वाले कर्मियों को भी टीकाकरण की मांग की है।
बताते चलें कि पत्र के माध्यम से डीपी यादव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में रेल कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मंडल में कोरोना की वजह से अब तक पचास से अधिक कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इससे सीधी लोगों के संपर्क में रहने वाले गार्ड, ड्राइवर, स्टेशन मस्टर, बुकिंग क्लर्क, रिजर्वेशन क्लर्क सहित अन्य कर्मचारी दहशत में हैं।
रेलवे के 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले कर्मचारियों को टीका लगाया रहा है लेकिन इससे कम उम्र वाले कर्मचारी टीका से वंचित है। ऐसे में विशेष अभियान चलाकर फ्रंट लाइनर रेल कर्मचारियों को भी टीकाकरण करने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*