जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत चुनाव के बाद कर्मचारी को क्वारंटाइन करने की मांग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन में लगे सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को चुनाव समाप्ति के बाद सरकार की ओर से 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन करना चाहिए। ये मतदान कार्मिक जहां मतदान स्थल पर चुनाव ड्यूटी के लिए जाएंगे वहां पर भीड़ भाड़ अवश्य रहेगी। ऐसी स्थिति में अनुमान लगा पाना बहुत
 
पंचायत चुनाव के बाद कर्मचारी को क्वारंटाइन करने की मांग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन में लगे सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को चुनाव समाप्ति के बाद सरकार की ओर से 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन करना चाहिए। ये मतदान कार्मिक जहां मतदान स्थल पर चुनाव ड्यूटी के लिए जाएंगे वहां पर भीड़ भाड़ अवश्य रहेगी। ऐसी स्थिति में अनुमान लगा पाना बहुत ही कठिन होगा मतदाताओं में कितने लोग कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। यह बातें बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी शिक्षक व कर्मचारी सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करते हुए चुनाव ड्यूटी कराने जाएंगे। उन्होंने सरकार से कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित सभी उपकरण सभी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। कहा कि इससे शिक्षक व कर्मचारी स्वयं को मतदान के दिन संक्रमण से सुरक्षित रख सकेंगे।

अंत में कहा कि मतदान की समाप्ति के बाद सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन की अनुमति सरकार अवश्य दें ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका भी जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*