बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण में बोले जज साहब- अधिवक्ताओं का संघर्ष सराहनीय
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का शपथ-ग्रहण समारोह सदर कचहरी परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान जिला जज विनय कुमार द्विवेदी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र पाठक को और बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने महामंत्री झन्मेजय सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा धुरीकोट के पूर्व प्रधान सूबेदार सिंह को न्यायालय के लिए जमीन मुहैया कराने पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला जज विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश और समाज हित में बार-बेंच के बीच समन्वय जरूर है। अधिवक्ता वादकारियों को न्याय सुलभ करने के साथ ही जनहित के मुद्दे पर मुखर रहते हैं। न्यायालय भवन निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं का संघर्ष सराहनीय रहा है। उन्होंने भरोसा दिया कि आगामी मार्च माह में दीवानी न्यायालय निर्माण के लिए जमीन मुहैया करा दी जाएगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश हरिशंकर सिंह ने चंदौली के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय निर्माण के लिए लड़ी गई लड़ाई की जमकर सराहना की। कहा कि अधिवक्ताओं ने एकता व अखंडता की ताकत दिखाई है।
इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र पाठक व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि आगामी दिनों अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, अम्बर रावत, विभांशु सुधीर, मुन्ना प्रसाद, अरविंद यादव न्यायिक अधिकारियों के अलावा अनिल कुमार सिंह, विद्याचरण सिंह, मोहम्मद अकरम, शमशुद्दीन, शैलेन्द्र सिंह, हिटलर सिंह, पंचानन पांडेय, जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सुल्तान अहमद ने किया।
इसके साथ ही साथ सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह बार सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला जज विनय कुमार द्विवेदी ने अध्यक्ष रणधीर सिंह व महामंत्री धनंजय सिंह को शपथ दिलाई। जिला जज ने कहा कि बार-बेंच के आपसी तालमेल से ही वादकारियों को न्याय सुलभ कराया जा सकता है।
वहीं सिविल आर अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी। साथ ही जिला मुख्यालय पर दीवानी न्यायालय निर्माण समेत सभी सरकारी दफ्तरों को यथाशीघ्र मुख्यालय पर स्थापित कराना का काम पूरी लगन व शिदत के साथ सभी अधिवक्ता साथियों की सहयोग से किया जाएगा।
इस अवसर पर अमरेंद्र सिंह, राजेंद्र तिवारी, चंद्रमौलि उपाध्याय, शशिशंकर सिंह, राकेश रत्न तिवारी, निशांत अख्तर, अनिल सिंह पप्पू, उज्ज्वल सिंह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*