जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवनिर्वचित प्रधानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाये गए विकास के गुण

 


चंदौली जिले के धानापुर में हमारी योजना हमारा विकास के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लाक परिसर में नवनिर्वचित प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील रहे। 


उन्होंने नवनिर्वचित ग्राम प्रधानों को गांव के समग्र विकास के लिए उत्साहित किया और कहा कि विकास कार्य हर घर तक पहुचना चाहिए जिसमें पक्षपात न हो। विकास कार्य में निधि की कमी नही होगी, जहां जरूरत होगी.. वहां मैं आपके मदद के लिए तैयार हूं। 


बतौर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने भी क्षेत्र के विकास में हर सम्भव मदद करने की बात कही और कहा कि मेरा मकसद सिर्फ सरकार के योजनाओं को मूर्त देना है जिसके लिए आप मुझे कहीं भी याद कर सकते हैं। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों को विकास कार्य के गुर बताया गया। 


इस दौरान मुख्य रूप से विकास खंड अधिकारी गुलाब चंद सोनकर, राजेश कुमार सिंह, चंद्र भूषण सिंह, दिनेश चंद्र पांडेय, चंद्रिका बिन्द, मंटू सिंह, राजकुमार बिंद, लक्ष्मण सिंह, मुन्ना गोंड़, सुशील देवी, श्रीराम कुशवाहा सहित अन्य प्रधान उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*