भाजपा नेताओं के तौर तरीकों से नाराज हैं कांग्रेस के नेता, लगा रहे आरोप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली। देश इस विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है वही सत्ताधारी दल के नेता इससे इतर एक नये मिशन में लग गये है वह हर जगह राजनीत ही खोजते है और राजनीति में ही व्यस्त रहते है ।
समाज को जब सहयोग की जरूरत है तो वह एक साल की उपलब्धि गिना रहे है ।अजीब हालात है यह लगता है मोदी जी ने कोविड-19 को हराने के लिये ताली थाली के बाद प्रचार के द्वारा दूर करने मे लगे हुये है ।
जनता इस वक्त बेरोजगारी ,भूख से त्रस्त है करोना (कोविड-19)से जहां जूझ रही है लोगों को इसकी जरूरत है तो भाजपा सरकार दवाई व हास्पिटल के जगह पर अपने एक साल का कार्यकाल की विषेशता गिना रही है क्या इससे रोग दूर हो जायेगा क्या लोगों को रोजगार मिल जायेगा क्या भूखमरी खत्म हो जायेगी अगर ऐसा होता है तो सभी को प्रचार ही करना चाहिए ।
एक तरफ चीन आंख मचौली खेल रहा है दूसरी तरफ कश्मीर मे एक लौता पंडित सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है । इन समस्याओं से की ओर ध्यान न देकर अपने पार्टी की प्रचार प्रसार मे लगी हुयी है ।उक्त बाते अपने आवास पर काग्रेस के पूर्व व्लाक अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा ने पत्रकार वार्ता मे बताया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*