कोरोना की चुनौतियों के बीच बचाव के हर इंतजाम में लगा जिला प्रशासन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना की चुनौतियों के बीच जिला प्रशासन बचाव के हर इंतजाम में लगा है। लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के साथ ही अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान DM ने नोडल अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने और ग्रामीण इलाकों में सैंपलिग व आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने पर जोर दिया। कहा, नोडल अधिकारी भीड़ वाले स्थानों पर उपस्थित होकर लोगों से शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। ग्रामीण इलाकों में सैंपलिग व आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी लाई जाए। अधिक से अधिक संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच कराएं।
इसके साथ ही सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर जाकर ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उनका डाटा भी तैयार करे। सब्जी मंडियों, भीड़ वाले स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित करें। साथ ही उन्हें दवा सेवन के बारे में बीच-बीच में सलाह दी जाए। अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो जा रहे हैं। बहुत कम लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी संसाधन मुहैया होने चाहिए। दवा खत्म होने से पहले ही डिमांड भेज दी जाए। बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। कोरोना काल में सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवा मिलनी चाहिए। रोजमर्रा के सामानों को अधिक कीमत पर बेचने वाले दुकानदारों पर नोडल अधिकारी कार्रवाई करें। इससे मुनाफाखोरी रुकेगी। कोरोना की रोकथाम के लिए 17 मई तक आंशिक कर्फ्यू रहेगा।
इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। गांवों व नगरीय इलाकों में नियमित सोडियम क्लोराइड दवा का छिड़काव किया जाए। इसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए। लोग सफाई का विशेष ध्यान दें।
इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह, जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*