जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष संतोष सिंह व शमशुद्दीन बने महामंत्री, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

चंदौली जिले में आज डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मंगलवार को सादगी के साथ उत्साह पूर्वक संपन्न हो गया।
 

एक बार फिर से डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का सर्वसम्मति से गठन

जानिए कौन कौन लोग बने नए पदाधिकारी

 

चंदौली जिले में आज डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मंगलवार को सादगी के साथ उत्साह पूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष कुमार सिंह को अध्यक्ष और शमशुद्दीन को महामंत्री निर्वाचित किया है। वार्षिक चुनाव के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता व चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की और सभी को कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।  इस दौरान अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प भी दिलाया गया है।

 आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 14 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। सभी पदों पर एकल नामांकन होने के साथ ही सभी सदस्यों आम सहमति से हो गया था। 


इस मौके पर कहा गया कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार  ने एक बार फिर आपसे एकता व समन्वय का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया है और निर्विरोध निर्वाचन इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। नवगठित इकाई में संतोष कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं शमसशुद्दीन को महामंत्री चुना गया है। इसके साथ ही साथ राजेश कुमार मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उज्जवल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, योगेंद्र सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रीता भारती संयुक्त सचिव, गोविंदा गोस्वामी पुस्तकालय मंत्री, योगेश कुमार विमल को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया है।

District Democratic Bar Association Election

 चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होते ही अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। बताया जा रहा है कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी 25 जनवरी को चंदौली तहसील परिषद में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।

 अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता साथियों के हितों का संरक्षण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। चंदौली के तहसील व न्यायालय परिसर को बेहतरीन बनाने के लिए कार्य करेंगे। इसके साथ ही साथ जिला न्यायालय के निर्माण की लड़ाई जोरदार तरीके से लड़ी जाएगी। न्याय व्यवस्था व सुविधाओं को  मजबूत करने के लिए सभी अधिवक्ताओं का साथ जरूरी है। इस लड़ाई को और भी आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*