मधुपुर में स्टेडियम बनाने की तैयारी, जमीन का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
चन्दौली जनपद में स्टेडियम बनाने के लिए चिन्हित जगह का मुआयना कर स्टेडियम निर्माण की कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी की पहल की गई ।
बताते चलें कि सदर तहसील के ग्राम सभा मधुपुर में स्टेडियम निर्माण हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि चिन्हित किये गए जमीन के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश शासन को जल्द ही भेजा जाएगा।
स्टेडियम निर्माण हेतु कुल साठे आठ एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। जहां जनपद में स्टेडियम निर्माण हो जाने से खेलकूद आदि गतिविधियों में स्थानीय बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*