फसल बीमा प्रचार की गाड़ी को DM व CDO ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत का अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया गया है। इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रचार वाहन को जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आप को बता दें कि यह प्रचार वाहन पूरे जनपद में भ्रमण कर कृषि से संबंधित योजनाओं का प्रचार- प्रसार करेगा। साथ ही किसानों को जागरुक करने का काम करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि फसली ऋण लेने वाले समस्त कृषकों को अनिवार्य रूप से एवं गैर ऋणी कृषकों से स्वैच्छिक आधार पर फसल बीमा कवर किए जाते है। प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने पर विमित कृषकों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है। इस बीमा की अंतिम तिथि 07 जुलाई, 2021 है। किसान इस तिथि तक अपने फसलों का बीमता करा लें।
उन्होंने बताया कि गैर ऋणी कृषकों को बैंक खाता, आधार कार्ड, खतौनी फसल बुवाई का स्व प्रमाण पत्र और निर्धारित प्रीमियम की धनराशि देना होगा।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल सहित कृषि विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*