जिलाधिकारी चंदौली कर सकते हैं न्यू चारी लिफ्ट कैनाल बनाने वाली एजेंसी पर कार्रवाई, ऐसे मिल रहे संकेत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नरवन में टेल के किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए चारी गांव में 32.77 करोड़ की लागत से बन रही न्यू चारी लिफ्ट कैनाल आठवीं बार टेस्टिंग में फेल होने के बाद जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मीडिया में खबर आने के बाद तेजी दिखाने का मूड बनाया है।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी इस मामले में कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं। वहीं इलाके के परेशान किसान टेस्टिंग में पाइप फटने से परेशान हैं व उसकी मरम्मत के लिए निकाली मिट्टी से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है और नाराज किसानों ने मुआवजे की मांग करनी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में दो जुलाई, तीन अगस्त को चारी लिफ्ट कैनाल की टेस्टिंग हुई थी। जिसमें यह पूरी तरह से विफल रही। इसके बाद वर्ष 2020 में 25 जनवरी, 28 फरवरी सहित अप्रैल, मई और जुलाई में भी पंप कैनाल टेस्टिंग में फेल हो गई थी। मंगलवार को पंप कैनाल एक फिर से टेस्टिंग में आठवीं बार फेल हो गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*