जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक, इन चीजों पर ध्यान देने की चर्चा

 

चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में माननीय सांसद, विधायकगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। 


इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जहां (1200) सौ से अधिक मतदाता हैं और कोई सहायक नहीं बना है तो उसे विभाजित कर एक नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाना है। 


जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मध्य स्थलों का सूची तैयार कर दिया जाय। उसी मतदान क्षेत्र के अंतर्गत उपलब्ध स्थाई भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। मतदेय स्थलों पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संभावित भीड़ एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु जगह की उपलब्धता जिसमें प्रवेश और निकास द्वार के स्थान पर अवरोध उत्पन्न न हो का पूरी व्यवस्था चाक चौबंद किया जाय। 


जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संभाषण के पश्चात बढ़ाए जाने वाली बूथों के चुनाव के समय कमरों की स्थिति दूरी व सुविधाओं की व्यवस्था देख ले। 


इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त0रा0 अतुल कुमार, चकिया विधायक श्री शारदा प्रसाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*