सैयदराजा में थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी रहे मौजूद, लेखपाल रहा गायब, ऐसे हुयी शिकायतों की सुनवाई
शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो
सिर्फ औपचारिकता न बने थाना दिवस
जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड बनाने व अपेडट करने का दिया निर्देश
लापता लेखपाल के खिलाफ होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने थाना दिवस के अवसर पर सैयदराजा थाने में फरियाद लेकर आए लोगों की जनसुनवाई की। सुनवाई के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों द्वारा दी गई अर्जियों व शिकायतों को ध्यान से पढ़ें और मामले की वास्तविकता जानें और फिर उसके अनुसार निस्तारण कराने की कोशिश करें।
जिलाधिकारी द्वारा सुनवाई के दौरान जन शिकायत रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। भू राजस्व से संबंधित मामलों में उन्होंने हिदायत दिया कि लेखपालों द्वारा अधिकांश मामलों में कोर्ट जाने की नसीहत देने के बजाय उन मामलों का वास्तविक रूप से निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने सुनवाई के दौरान अनुपस्थित लेखपाल धर्मेंद्र यादव को शो काज जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलदार से लेखपालों की लिस्ट मंगा कर उनका रोस्टर जारी किया जाय और सुनवाई के दौरान लेखपाल उपस्थित अवश्य रहें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सही फार्मेट पर रजिस्टर मेंटेन करने की हिदायत देते हुए कहा कि थाना दिवस मात्र औपचारिकता बन कर न रहे बल्कि शासन की मंशानुरूप समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*