चंदौली जिले में स्थित एनआईसी में मंगलवार को राज्य स्तरीय रबी गोष्ठी का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान प्रदेश भर के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री का संबोधन सुना, जिसनें कृषि मंत्री ने रबी फसलों की खेती को लेकर चर्चा की। साथ ही किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इस कार्यक्रम के बाद कहा कि राज्य स्तरीय गोष्ठी में दिए गए कृषि मंत्री के आदेशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी अभी से जरूरी इंतजामों में जुट जाएं। किसानों को राजकीय बीज गोदामों से उन्नत बीज मिलना चाहिए। वहीं नहरों को भी जरूरत के हिसाब से संचालित किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी की शिकायत मिलने पर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई तय है। इसीलिए ऐसा काम करें कि किसी को शिकायत का मौका न मिले। इस मौके पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार, कृषि अधिकारी बसंत दुबे के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे और सभी ने शासन की मंशा के अनुरूप काम करने की हामी भरी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*