जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फिटनेस जांच के बिना नहीं चलेंगे स्कूली वाहन, पिछले आदेश के बाद कितनी गाड़ियों की चेकिंग का कोई आंकड़ा नहीं

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी स्कूलों के मैनेजर/प्रिंसिपल के साथ सड़क सुरक्षा की बैठक करें तथा सड़क सुरक्षा के दृतिगत सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
 

बैठकों में वही पुराना राग अलापा गया

नहीं पेश किए गए चेकिंग समेत अन्य आंकड़े

केवल खानापूर्ति वाले निर्देश हुए जारी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकारम फुंडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर एनएचआई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करें।

DM Chandauli

कहा गया कि ब्लैक स्पॉटों पर ऐसे स्थानों पर रिफ्लेक्टर, इंजीनियरिंग वर्क, साइनेज आदि के कार्य तत्काल करा लिये जाय। डायवर्जन के समय सड़कों पर पर्याप्त साइनेज लगाये जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अनावश्यक रूप से ट्रकें व गाड़ियां पार्क न की जाय, इसके लिये ट्रैफिक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। गति मापक यंत्र का भी प्रयोग करें। सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए । सड़क के अनावश्यक कटों को बंद कराया जाए। विद्यालयों के वाहनों की फिटनेस  जांच कराई जाए। स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए एनएचआई एवं स्वास्थ्य विभाग निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखें।

 सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध एवं ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ कर चालान की कार्रवाई किया जाए। हाईवे के किनारे अवैध टैक्सी स्टैंड यदि कहीं संचालित हो तो बंद कराया जाए। दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़कों का समुचित मरम्मत , डस्ट आदि की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत स्कूली बसों के फिटनेस की जांच पूर्ण कर दिया जाय। किसी भी दशा में अनफिट स्कूली वाहनों का संचालन न हो, यह कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए तथा संबन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुये अगली बैठक में कराए गए कार्यों की रिपोर्ट फोटो के साथ प्रस्तुत करेंगे।  

DM Chandauli

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी स्कूलों के मैनेजर/प्रिंसिपल के साथ सड़क सुरक्षा की बैठक करें तथा सड़क सुरक्षा के दृतिगत सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
     
  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, संभागीय परिवहन के आरoआई, उप जिलाधिकारी सकलडीहा ,क्षेत्राधिकारी, एनएचआई के अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*