डीएम साहब ने फिर सुनी जिला उद्योग बंधु की बैठक में समस्याएं, फिर से दिए निर्देश
उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा
औद्योगिक क्षेत्र में नहीं रखे जाएंगे कोई वाहन
सड़कों की पटरी का काम जल्द होगा पूरा
निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए भी दिया फरमान
स्टाम्प विभाग के अफसर को नोटिस जारी
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों को अन्यत्र खड़े करने के संबंध में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया की पुलिस चौकी के पीछे खाली जमीन पर गाडियां पार्क की जा सकती हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराते हुये कहा कि एआरटीओ द्वारा किराए पर जमीन उपलब्ध करा ली गई है, अब कोई वाहन औद्योगिक क्षेत्र में नहीं रखे जायेंगे। अभी जो वाहन शेष रह गए हैं, उनको भी जल्द ही हटा लिया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज 2 की सड़कों के निर्माण कराए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उद्यमियों से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है। पटरी का कार्य पूर्ण नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पटरी का कार्य पूर्ण करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों के विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु नियमित रूप से कैंप लगाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाए रखने के दृष्टिगत इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे। उद्यमियों की समस्याओं का फौरन निस्तारण सुनिश्चित हो। किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। अतः बैठक में उद्यमियों की जो भी विषय या समस्याऐं आती हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक में स्टाम्प विभाग के उच्च अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग, विद्युत विभाग, ग्रामीण, अग्निशमन,पुलिस विभाग के अधिकारीगण, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्रा सहित अन्य प्रमुख उद्यमीगण व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*