चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जनपद में निर्माणाधीन रु0 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदाई एजेंसीयों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गतिमान निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत हर हाल में पूर्ण कराएं। परियोजना के प्रारंभ से लेकर पूर्ण होने तक नियमित मॉनीटरिंग की जाए ।निर्माण कार्यों में मानक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए । निर्माण कार्यों की आकस्मिक जांच कराई जाएगी। जहां कहीं भी गुणवत्ता खराब पाई गई तो संबंधित कार्यदाई एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। परियोजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारी भी समय-समय पर भ्रमण कर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की मानिटरिंग करें। जहां कमियां परिलक्षित हो संज्ञान में लेते हुए तत्काल सुधार कराया जाए। परियोजना की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । मानक और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट आवासीय भवन के निर्माण कार्य में विशेष प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही पर चेतावनी जारी करने के निर्देश संबंधित अभियंता को दिये। राजदरी-देवदरी में पर्यटन विकास कार्य की भौतिक प्रगति 50% कार्य पूर्ण बताया गया। कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को जिलाधिकारी ने दिए।
ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई एजेंसी सीएनडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि बाउंड्री वाल सहित अन्य कार्य गुणवत्तापूर्ण करते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाया जाय। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर के कार्य दायी संस्था यूपीसीएडडीएफ को भौतिक प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। यहाँ निर्माणाधीन ट्रांजिस्ट भवनों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सदर तहसील चंदौली का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था के द्वारा 50% की भौतिक प्रगति बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बैरक, स्थल विकास आदि का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
विधानसभा क्षेत्र सैयद राजा के चिरईगांव उरुवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य की अपेक्षित प्रगति में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद वाराणसी को दिए। जरहर पेयजल योजना का कार्य पूर्ण बताया गया विद्युत संयोजन कार्य अवशेष पाए आने पर अविलंब विद्युत कनेक्शन कराकर फंक्शनल करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
राजदरी-देवदरी पर्यटन के निर्माण कार्य में स्टैंड की खराब गुणवत्ता , दरवाजे व खिड़कियां अपूर्ण हालत में रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से तीव्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय चंदौली में डायलिसिस यूनिट का निर्माण कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं रहने पर गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम, सिंचाई विभाग, आवास विकास उत्तर प्रदेश, राजकीय निर्माण निगम, पैक पेड सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता का उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*