जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 मार्च तक मेडिकल कालेज को पूरा करने का अल्टीमेटम, अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य कराते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित हो।
 

कार्यदायी संस्था के साथ मीटिंग में समीक्षा

काम में तेजी के साथ साथ गुणवत्ता रखने के निर्देश

मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता का है काम

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में अनुश्रवण कक्ष में बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज परिसर चंदौली के निर्माण कार्यों की प्रगति से सम्बंधित तकनीकी समिति की  बैठक संपन्न हुई। बैठक में इसे मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता का काम बताकर 15 मार्च तक मेडिकल कालेज का काम पूरा करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को कई जिम्मेदारियां सौंपीं।

Medical college

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य कराते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित हो। आवश्यकता अनुसार अधिक संख्या में मजदूरों को लगाते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा 15 मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। कार्य में मानक एवं गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क आदि से सम्बंधित जो भी समस्या आ रही हो, तत्काल मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित  कर तत्काल समाधान कराते हुए समय से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूर्ण कराने में सहयोग करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एक्सियन पीडब्ल्यूडी वाराणसी और चंदौली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*