DM ने नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का लिया जायजा
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।
बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अभियंता को परियोजना की महत्ता के दृष्टिगत निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तेजी से किया जाए। मानक व गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए इसका पूरा ध्यान रखा जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने चल रहे कार्य का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीपी द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, कार्यदाई एजेंसी के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*