जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का लिया जायजा

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज नौबतपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। 

DM did the onsite inspection
बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अभियंता को परियोजना की महत्ता के दृष्टिगत निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तेजी से किया जाए। मानक व गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए इसका पूरा ध्यान रखा जाय।


इस दौरान जिलाधिकारी ने चल रहे कार्य का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीपी द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, कार्यदाई एजेंसी के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*