DM ने कोविड से संक्रमित लोगों की बेहतर मोनिटरिंग का CMO को दिया निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियंत्रण से संबंधित कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी पी द्विवेदी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न कोविड अस्पतालों में स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लांटो से बेडों तक ऑक्सीजन सप्लाई हेतु तत्काल पाइप लाइन लगवा लिए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ऑक्सीजन कैंसट्रेटर लगवाने हेतु जरूरी कोविड फैसिलिटी सेंटर्स एवं बेड़ों को चिह्नित कर लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
डीएम ने कहा कि अस्पतालों में पोस्ट कोविड मरीजों हेतु वार्ड की तैयारी अविलंब कर लिया जाय। होम आईशोलेशन में रह रहे संक्रमितों की बेहतर मोनिटरिंग के लिए ब्लॉकवार विवरण तैयार कर सतत मोनिटरिंग किया जाय। बैठक के दौरान कोरोना लक्षणयुक्त संक्रमितों को वितरित की जा रही दवा, उनकी ट्रेसिंग, टेस्टिंग आदि पर भी गहन चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनपद में चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान के कोरोना लक्षण युक्त शतप्रतिशत व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराना है। कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति दवा से छूटने नहीं पाए। ऐसे व्यक्तियों तक हर हाल में दवा पहुंचना सुनिश्चित हो। इसके साथ ही इनकी निरन्तर मोनिटरिंग किया जाय। उन्होंने कहा कि फील्ड में ग्राम निगरानी समितियाँ, सर्विलांस टीमें व आर आर टी की टीमें पूरी मुस्तैदी से कार्य करें।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी द्विवेदी, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण डॉ नीलम,डॉ डी के सिंह, डॉ शरन, प्रशिक्षु एस डी एम ज्वाला सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*