जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिंचाई और कृषि विभाग के अफसर सुनेंगे किसानों की समस्याएं, 4 जुलाई को बुलाई मीटिंग

जिलाधिकारी ने इस बैठक को कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाया है। यह बैठक 4 जुलाई 2022 को दोपहर 12:00 बजे होगी।
 
किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान, कलेक्ट्रेट सभागार में होगी मीटिंग

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह जनपद के किसानों की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में सिंचाई विभाग के समस्त खंडों और कृषि विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई है, जिसमें किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की जाएगी।

 जिलाधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी ने इस बैठक को कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाया है। यह बैठक 4 जुलाई 2022 को दोपहर 12:00 बजे होगी। इसमें सिंचाई विभाग के सभी खंडों के सारे अधिकारी और कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।

 जिलाधिकारी ने इस बैठक में शामिल होने वाले समस्त अधिकारियों को सूचित किया है कि वह संबंधित विभागों की रिपोर्ट और जानकारी के साथ इस बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इसकी सूचना सिंचाई से जुड़े समस्त अधिशासी अभियंताओं के साथ-साथ कृषि विभाग के सारे अफसरों को दे दी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*