जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केवल लक्ष्य पूर्ति पर है जोर, मीटिंग में और बातें हो जाती हैं गौण

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं बचत खातों को प्रगति एवं जिले में बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
 

सभी बैंक सरकारी विभागों से समन्वय जरूरी

 जिले में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं

 जिलाधिकारी ने दिया बैंकों को आदेश 


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिलाधिकारी को उक्त योजना के अंतर्गत बैंकवार प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों की बैंक प्रायोजित जितनी भी योजनाएं जिले में संचालित हैं उनकी शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दें। बैंक सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।

dm meeting

         बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं बचत खातों को प्रगति एवं जिले में बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल, यूनियन बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अंजनया मोहंती के अलावा जनपद के समस्त बैंक के प्रतिनिधि ने बैठक में सहभागिता की। 

dm meeting

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जिले में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन बैंकर्स को हिदायत देते हुए अगली समीक्षा बैठक तक सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह, एफपीओ को ज्यादा से ज्यादा लोगो को अच्छादित करने को निर्देश दिए। बैठक के अंत में सभी बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा बेहतर प्रगति का आश्वासन दिया एवं इसके साथ बैठक का समापन किया गया
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*