गेंहू खरीद में न हो लापरवाही, पारदर्शी तरीके से हो खरीद नहीं नपेंगे कर्मचारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद में क्रय केंद्रों के माध्यम से काश्तकारों के गेहूं की खरीद पारदर्शी एवं तेजी से किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों , मार्केटिंग विभाग एवं संबंधित क्रय एजेंसियों को दिए हैं। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि काश्तकारों की सुविधा हेतु आवश्यकतानुसार चिन्हित कर अतिरिक्त्त क्रय केंद्र खोले जायं।
जिलाधिकारी ने कहा कि टोकन के अनुसार ही निर्धारित तिथि में ही काश्तकारों के गेंहू की खरीद अवश्य करें , टाल मटोल न करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा का पूरा प्रबंध रहे।किसानों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाय। कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। क्रय एजेंसियां इसका ध्यान रखें।
क्रय केंद्रों पर कोरोना के दृष्टिगत पर्याप्त सेनेटाइजर, मास्क, व सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन किया जाय। इस दौरान मार्केटिंग विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया की जनपद में अभी 36 क्रय केंद्र बनाये गए है और 20 अप्रैल तक कुल 2023.95 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*