जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए संभ्रांत नागरिकों से अधिकारियों ने मांगा सहयोग

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संभ्रांत नागरिकों की बैठक करके जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने व हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के साथ साथ किसी भी दुष्प्रचार से बचने की अपील की।
 
जानिए मीटिंग करके डीएम व एसपी ने लोगों से क्या-क्या कहा, लॉ एंड ऑर्डर के लिए किस तरह का सहयोग मांगा

जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सर्व धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ की गई बैठक, शासन द्वारा निर्गत निर्देशों को अवगत कराने के साथ ही आपसी सौहार्द तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील भी की गयी।

चंदौली जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संभ्रांत नागरिकों की बैठक करके जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने व हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के साथ साथ किसी भी दुष्प्रचार से बचने की अपील की।

जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में जनपद के धर्म गुरुओं सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में शासन द्वारा निर्गत समस्त निर्देशों का पालन करने के संबंध में सभी से अपील की गई। 

इसके साथ साथ माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में धर्मस्थलों पर लगे बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों को हटाने एवं अनुमति प्राप्त की ध्वनि निर्धारित तीव्रता में करने व उनकी आवाज परिसर में रखने की अपील की गई तथा जारी निर्देश के क्रम में हटाए गए अथवा निर्धारित किए गए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को यथास्थिति रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसके अलावा सभी को सड़क सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।  

सभी से सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करने हेतु निर्देशित करते हुए चेतावनी दी गयी कि ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसी हरकत करने वाले किसी भी शख्स के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित थाने पर सूचित करने के लिए सबसे अपील की गयी। 

मौके पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुल कर रहने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*