DM से मिले डॉक्टर्स, उत्पीड़न को लेकर दिया ज्ञापन व मांगी सुरक्षा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला। इस दौरान चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि कोविड-19 संक्रमणकाल में प्रशासनिक अफसरों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही हम सभी के साथ अभद्र आचरण करके हमें हतोत्साहित किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। इस दौरान चिकित्सकों ने पूर्व में हो चुकी घटनाओं को भी संज्ञान में लाया।
सभी ने एक सुर में कहा कि अलीगढ़, महाराजगंज, बस्ती, वाराणसी एवं मऊ के साथ अभी हाल ही रायबरेली में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जो हमसभी चिकित्सकों को अपनी सेवाभाव से विमुख होकर आन्दोलित होने के लिए विवश कर रहा है।
इस मौके पर चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि ऐसी विषम परिस्थितियों में आम जनमानस के हितों एवं चिकित्सकों के आत्मसम्मान की रक्षा हेतु हस्तक्षेप कर ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाना जरूरी है। क्योंकि चिकित्सक अपने घर परिवार के चिन्ता को दरकिनार करते हुए कोविड-19 संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन-रात लगे हुए है। बहुत से साथी मरीजों की सेवा करते हुए इस संक्रमण की जद में आकर मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*