शूटिंग प्रतियोगिता में दंत चिकित्सक डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने जीता कांस्य पदक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 22 व 23 नवंबर को बीएचयू के एमपी थिएटर परिसर में फर्स्ट यूपी मास्टर्स गेम्स 2019 का आयोजन किया गया। शूटिंग प्रतियोगिता में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। डॉ. आनंद श्रीवास्तव का नेशनल शूटिंग चैंपियनशीप के लिए चयन हुआ है।
एमपी थिएटर परिसर में आयोजित फर्स्ट यूपी मास्टर्स गेम्स 2019 में पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, फुटबाल, हॉकी, हैडंबाल, टेनिस, शूटिंग, स्वीमिंग, टैबल टेनिस, वालीबॉल, वेटलिफ्टिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित हुई। शूटिंग प्रतियोगिता में डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने दस मीटर एअर पिस्टल में कांस्य पदक अपने नाम किया।
डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी 2020 में गुजरात के बडौदा में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशीप में प्रतिभाग करेंगे। बधाई देने वालों में डॉ. मुकेश, डॉ. कौशल, डॉ. अभिषेक, संतोष पाठक, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, धर्मपाल, सुभाष, विनय, राजेश श्रीवास्तव, प्रशांत, सुनील, नीरज, अतुल आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*