जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारी उद्योग मंत्री कल्याणपुर ग्राम सभा में करेंगे योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

बरहनी ब्लॉक की कल्याणपुर ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ कल्याणपुर ग्राम सभा में योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम को भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री व जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा किया जाएगा।
 

कल्याणपुर ग्राम सभा में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम

कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

विधायक के साथ जिला स्तरीय अफसर रहेंगे मौजूद 

 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक की कल्याणपुर ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ कल्याणपुर ग्राम सभा में योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम को भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री व जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि सैयदराजा विधानसभा के  बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा में भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सरकारी योजनाओं के बारे में लगाए गए स्टॉल एवं कल्याणपुर ग्राम सभा में सांसद निधि से कराए गए कार्यों के लोकार्पण के साथ-साथ ग्राम सभा में होने वाले कार्य की शिलान्यास किया जाएगा।


 
इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, बरहनी ब्लॉक प्रमुख सहित जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ जनपद के सभी अधिकारी गण मौजूद रहेंगे।


 
इस कार्यक्रम की जानकारी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ने देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*