शिक्षकों को कुंठित मानसिकता से बाहर निकलना होगा : डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के चहनियां खण्डवारी देवी इंटर कालेज में शनिवार को शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ । डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन मनाकर पूजन अर्जन किया गया । उपस्थित शिक्षकों को मास्क का वितरण किया गया ।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है । परंतु आज कोविड 19 के महामारी के कारण वित्तविहीन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी हद तक खराब हो गयी है । वित्तविहीन शिक्षक महासभा शिक्षकों के मानदेय के लिए प्रयासरत है । सासन की उदासीनता के कारण शिक्षक उपेक्षित हो रहे है । वह देश व राज्य कभी विकास नही कर सकता है । शिक्षकों को अपने अधिकार के प्रति सजगतापूर्वक समाज निर्माण में अपना योगदान देना होगा । तथा समाज को कुंठित मानसिकता से बाहर निकलना होगा ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ,विजय शंकर चौबे,सुनील सिंह,शिवकुमार सिंह, आनन्द मिश्र,प्रेमनाथ पाठक,कपिलदेव सिंह, रबिन्द्र प्रसाद,प्रभु नारायण उपाध्याय,प्रेम नारायण तिवारी,उपेंद्र नाथ दूबे, सारनाथ यादव,सुभावती सिह,बाबूलाल यादव आदि शिक्षक मौजूद थे । संचालन अशोक सिंह व धन्यबाद ज्ञापित प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*