नए जिला पूर्ति अधिकारी का कोटेदार संघ ने किया स्वागत, जिलाध्यक्ष ने रखी कोटेदारों की समस्या
नवागत जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम का स्वागत
स्वागत व सम्मान के दौरान गिनाने लगे समस्याएं
जिला पूर्ति अधिकारी ने जायज मांगों पर पहल का दिया भरोसा
चन्दौली जिले में आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स एशोसिएशन के द्वारा नवागत जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम का संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेश सिह व संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुलदस्ता तथा अंग वस्त्र प्रदान कर माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
बताते चलें कि कोटेदार बंधुओं के कमीशन सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया। वहीं जिलापूर्ति अधिकारी ने आश्वस्त किया कि आप लोगों के कमीशन संबंधित समस्या का त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निराकरण शीघ्र किया जाएगा।
आप को याद होगा कि पिछले माह जिलापूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह का तबादला सिद्धार्थनगर जिले में हो गया था। उनका कार्यभार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल यादव के देखरेख में चल रहा था। इसलिए आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार मनीष विक्रम की तैनाती चंदौली जिले में की गई है।
इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल यादव, डॉ विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव, अमित द्विवेदी, एसएस वर्मा, बृजेश बिंद सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*