चंदौली जिले सैयदराजा विधायक के पहल पर डुमरी माइनर की सफाई सैयदराजा विधायक प्रतिनिधि शेरू सिंह के देखरेख में प्रारंभ हो गयी है। चंदौली जिले की कई माइनरें अफसरों की लापरवाही व उदासीनता से लोग परेशान हैं। अगर विधायक जी इसी तरह कृपा बरसाते रहें हो तो जनता का भला हो सकता है।
बताते चलें कि विधायक के जनता दरबार में किसानों द्वारा डुमरी माइनर को लेकर गुहार लगाई गई थी और अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि माइनर जाम होने के कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस बात पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन के भीतर माइनर की सफाई कराकर पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसी के क्रम में आज से विधायक प्रतिनिधि शेरू सिंह के नेतृत्व में सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया।
कहा जा रहा है कि माइनर के सफाई के बाद खरखोली, बगाही, प्रीतमपुर, नारायणपुर, मोहम्मदपुर के तेजोपुर के किसानों को इस माइनर की सफाई हो जाने से पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। अब इन इलाकों में किसान धान की फसल की रोपाई कर सकता है।
सैयदराजा विधायक की त्वरित कार्रवाई पर किसानों ने विधायक की प्रशंसा जरूर की है। साथ ही विधायक जी से अपील की है कि वह सरकारी अफसरों की नकेल कस कर बाकी इलाकों के माइनरों की भी सफाई कराने की कोशिश करें, ताकि हर तरफ के किसानों की समस्या दूर हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*