जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोर्ट परिसर में ई-सेवा केंद्र शुरू, मिलेगी मामलों की ऑनलाइन जानकारी

 

 चंदौली जिले में आज  जनपद न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र का लोकार्पण माननीय जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया, जिसमें न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। जगदीश प्रसाद, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, अम्बर रावत, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी.,  राजेन्द्र प्रसाद, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी कम्प्यूटर,  मुन्ना प्रसाद, अपर जनपद न्यायाधीश,  योगेश दुबे, अपर जनपद न्यायाधीश एवं अन्य सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।     

e court

  साथ ही रणधीर सिंह, अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन, धनन्जय सिंह, महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार मौजूद थे।

ecourt


उक्त के सन्दर्भ में  प्रदीप कुमार सिंह, सिस्टम ऑफिसर, जनपद न्यायालय चन्दौली द्वारा बताया गया कि यह ई-सेवा केन्द्र अधिवक्ताओं, वादकारियों व आम जन के लिये अति उपयोगी है। अब वादकारियों को ऑनलाइन उनके मुकदमों की जानकारी मिलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*