इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलेगा अभियान
28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक dry-run किया जाएगा
फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल मोड
चंदौली जिले में इको टूरिज्म बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में 28 अक्टूबर को ड्राई ड्राई रन का फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल मोड में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी, पत्रकार, वन्य जीव जंतु प्रेमी, छात्र छात्राओं के साथ टूर ऑपरेटर्स, टूर गाइड एवं कई सारी स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भाग लेंगे। इस दौरान वन्य क्षेत्रों में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल से जहां प्रदेश सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। वहीं पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण में भी लोगों की अभिरूचि और भागीदारी बढ़ाने का काम किया जा सकेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि वाराणसी चंद्रप्रभा इको टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत दिनांक 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक dry-run किया जाएगा।
सर्किट एक में सारनाथ वाराणसी से लतीफशाह, देवदरी-राजदरी जलप्रपात औरवाटांड़ जलप्रपात तक किया जाएगा। वहीं सर्किट-2 में सारनाथ वाराणसी से लखनिया दरी, कैमूर घाटी, सलखन फॉसिल पार्क तक भ्रमण कर वापस होने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कई स्थानों पर इको टूरिज्म के dry-run का फ्लैग ऑफ करने का फैसला किया है। इसमें वाराणसी और चंदौली जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों को यह सुविधा मिलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*